रिंकू सिंह ने Six मार कर t20 सीरीज का पहला मैच किया भारत के नाम

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच मे ऑस्ट्रेलिया नई जट हासिल की लेकिन इस T20 सीरीज मे पहला मैच आज 23 नवंबर को विसखापटनाम के स्टेडियम मे हुआ है जिस मे पहली इनिंग मे ऑस्ट्रेलिया ने खेलकर भारत को 209 रन का लक्ष्य दिया।

ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ने जब्बरदस्त प्रदर्शन करके 20 ओवर मे बहुत ही बड़ा स्कोर दिया जबकि सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर स्टीवन स्मिथ ने 52(41) रन बनाए और जोश इंग्लिश ने 110(50) रन बनाकर जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और मैच को एक मजबूत मुकाम पे ले जाने का काम किया और इसके अलावा मेथ्यु शॉर्ट ने 13(11) रन बनाए और स्टॉइनिस ने 7(6 ) रन बनाए और टीम डेविड ने 19(13 ) रन बनाकर पारी को समाप्त किया।

अगर बोलिंग की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया के बोलरों का भी काफी दमदार प्रयास रहा जिसमे स्टॉइनिस ने 3 ओवर फेक कर 36 रन दिए लेकिन एक भी विकेट की सफलता हासिल नहीं की , वही औसट्रेलिया के जैसन बहरेनडॉर्फ ने 4 ओवर फेक कर 25 रन दिए और 1 ओवर मेडन निकाल 1 विकेट की सफलता हासिल की इसके अलावा नाथन एलिस ने 4 ओवर मे 44 रन दिए और सीन अबोट ने 3.5 ओवर मे 43 रन देकर 1 विकेट को हासिल किया था मेथ्यु शॉर्ट ने 1 ओवर मे 13 रन और 1 विकेट की सफलता प्राप्त की वही तनवीर संघा ने 4 ओवर फेक कर 47 रन दिए और 2 विकेट घिरा कर बहुत ही अच्छा खेला।

भारत का प्रदर्शन

एक इतने बड़े स्कोर को चैस करके बना आज के इस T20 सीरीज के पहले मैच के विजेता और काफी अच्छा प्रदर्शन जारी किया सबसे पहले बात करते ही अगर यशस्वी जैसवाल की तो उन्होंने 8 बोल खेलकर 21 रन बनाए 2 चौके और 2 छक्के शामिल है, ईशान किसान ने काफी दमदार खेलकर मैच को जीतने मे काफी योगदान दिया 39 बोल का सामना कर 58 रन बनाए जिसमे 2 चौके और 5 छक्के जमकर काफी धुआदर पारी खेली, इसके बाद इस टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बखूबी अपना कर्तव्य निभाकर एक शानदार पारी खेलकर 42 बोल मे 80 रन जड़े जिसमे 9 चौके और 6 छक्के शामिल है इसके बाद तिलक वर्मा ने 12(10) रन और अक्सर पटेल ने 2(6) रन और रिंकू सिंह ने आखरी मे मैच को बहुत अच्छे तरीके से संभाल है।

रिंकू सिंह ने मैच के दौरान 14 गेंद खेलकर 22 रन बनाए लेकिन ये आखरी खिलाड़ी थे भारत के जिनपे पूरी टीम को ओर भारत को भरोसा था की यह मैच वह जीत देंगे और उन्होंने यह कर के दिखाया और मैच जब आखरी पड़ाव पे था तब 1 बोल मे 1 रन की जरूरत थी लेकिन उन्होंने Six मारकर इस मैच को भारत के नाम कर दिया।

अगर बात बोलिंग की की जाए तो एस कुछ खास प्रदर्शन भारत की टीम के द्वारा देखा नहीं गया ऐसा हम को पिछले विश्वकप के फाइनल के मैच मे भी देखने मिला जो की भारत के लिए बहुत गंभीर है इसलिए टीम इंडिया को अपनी बोलिंग मे और फील्ड मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी सुधार की जरूरत है वैसे आज के T20 मैच की बात करे तो अरशदीप सिंह 4 ओवर मे 41 रन दिए और अक्सर पटेल ने 4 ओवर मे 50 रन दिए और मुकेश कुमार द्वारा 4 ओवर मे 29 रन दिए गए लेकिन इनके नाम पर कोई भी विकेट इस मैच के दौरान नहीं आया जबकि वही प्रसिद्ध कृष्ण द्वारा 4 ओवर फेके गए जिसमे 50 रन देकर 1 विकेट हासिल किया और वही रवि बिश्नोई ने 4 ओवर मे 54 रन देकर 1 विकेट की सफलता प्राप्त की।

भारत को जरूरत है बोलिंग स्किल्स मे सुधार लाने की

मुकेश कुमार और अक्सर पटेल के अलावा इस मैच के दौरान काफी खराब बोलिंग देखि गई है चूंकि अगर सूर्यकुमार यादव को अपनी कप्तानी मे निर्देशन करके टीम मे फेल्डिंग और बोलिंग मे काफी सुधार की जरूरत है क्यूंकी यह आगामी मैच के लिए एक बड़ी संदिग्ध बात हो सकती है और इस मैच की जीत के लिए ईशान किशन और रिंकू सिंह और कप्तान सूर्यकुमार यादव को खबरी आपका की तरफ से मुबारक।

Leave a comment