क्या सूर्यकुमार यादव कर पाएंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ लीडरशिप

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाले इस T20 सीरीज में बहुत बड़ा खुलासा सूर्यकुमार यादव को लेके हुआ है जानकारी के लिए बता दे की 23 नवंबर को यह पहला मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाय.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-व्हिडीसीए क्रिकेट मैदान में होने वाला है इसके अलावा बाकी के जो मैच है वो तिरुवंतपुरम, गोवाहटी, नागपुर और हैदराबाद में खेले जायेंगे।

खास क्या होने वाला है इस T20 सीरीज 2023 में

बता दे की इस मैच बड़े दिग्गज खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, और विराट कोहली को यह मैच खेलने नही दिए जायेंगे कह सकते है इस सीरीज में इन्हे आराम दिया गया है और कुछ दूसरे युवा खिलाड़ियों का चयन किया गया है जैसे यशस्वी जैसवाल और ऋतुराज गैकवाड, रिंकू सिंग और ईशान किसान है।

कोन होने वाले है इस T20 सीरीज 2023 के कप्तान और उपकप्तान

विश्वकप में भारत का ऑस्ट्रेलिया से फाइनल मैच के हारने के बाद एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच भिड़त होने वाली है और इस बीच भारत का एक बड़ा फैसला लिया गया है जिसमे सूर्यकुमार यादव को इस सीरीज का कप्तान बना दिया गया है और उपकप्तान के तौर पर ऋतुराज गैकावाड को चुना गया है इसके विपरित ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान मैथ्यू वेड और उपकप्तान जोश इंग्लिश रहने वाले है।

T20 सीरीज 2023 का दूसरा मैच कब और कहां होगा?

T20 सीरीज का दूसरा मैच 26 नवंबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ग्रेनफील्ड स्टेडियम तिरुवंतपुरम शहर में होने वाला है।

T20 सीरीज 2023 का तीसरा मैच

सूर्यकुमार यादव की लीडरशिप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का तीसरा मैच 28 नवंबर को शाम के 7 बजे खेला जाएगा और यह मैच गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में दिखेने को मिलेगा।

क्या होने वाला है इस सीरीज के दौरान

विश्वकप में लगातार भारत की जीत के अनुसार भारतीय टीम का को प्रदर्शन रहा है वो काफी शानदार था लेकिन फिर भी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत को बड़ी हार देखने मिली है तो इस बार लगभग सारे खिलाड़ियों का चुनाव में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है, तो कह सकते है की इस नई टीम को लेके सूर्यकुमार यादव की क्या रणनीति रहती है वो काफी मजेदार होने वाली है।
इस बार भारत किस प्रकार से ऑस्ट्रेलिया का सामना करता है इस नए कप्तान को लेके क्योंकि सूर्यकुमार यादव भी काफी अनुभवी और ताबड़तोड़ बल्लेबाज है।

T20 सीरीज 2023 मे भारतीय टीम के बल्लेबाज

  1. रिंकू सिंग (लेफ्ट हेंड)
  2. [VC] ऋतुराज गाइकवाड़ (राइट हेंड)
  3. [C] सूर्यकुमार यादव (राइट हेंड)
  4. तिलक वर्मा (लेफ्ट हेंड)
  5. यशस्वी जैसवाल (लेफ्ट हेंड)
  6. ईशान किसान (लेफ्ट हेंड)
  7. जिटेश शर्मा (राइट हेंड)

T20 सीरीज 2023 मे भारतीय टीम के बोलर

  1. अक्सर पटेल
  2. शिवम दुबे
  3. वाशिंगटोन सुंदर
  4. अरशादीप सिंग
  5. आवेश खान
  6. मुकेश कुमार
  7. प्रसिद्ध कृष्ण
  8. रवि बिश्नोई

T20 सीरीज 2023 मे भारतीय टीम के विकेट कीपर

  1. ईशान किसान
  2. जिटेश कुमार

T20 सीरीज 2023 मे ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज

  1. डेविड वॉर्नर (लेफ्ट हेंड)
  2. स्टीव स्मिथ (राइट हेंड)
  3. टीम डेविड (राइट हेंड)
  4. ट्रेविस हेड (लेफ्ट हेंड)
  5. जोश इंग्लिश (राइट हेंड)
  6. [C] मेथ्यु वेड (लेफ्ट हेंड)

T20 सीरीज 2023 मे ऑस्ट्रेलिया टीम के बोलर

  1. आरोन हार्डी
  2. ग्लेन मेक्सवेल
  3. मार्कस स्टॉइनिस
  4. मैट शॉर्ट
  5. एडम जेमपा
  6. जैसन बहरेनडॉर्फ
  7. केन रेचर्डसॉन
  8. नाथन एलिस
  9. सीन अबोट
  10. स्पेंसर जॉनसन
  11. तनवीर संघा

T20 सीरीज 2023 मे ऑस्ट्रेलिया टीम के विकेट कीपर

  1. मेथ्यु वेड

मुख्य कारण

इस बार इस सीरीज मे फिर से भारतीय टीम का एक एसा नजरिया रह सकता है की सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गाइकवाड़ की लीडर्शिप मे ऑस्ट्रेलिया को हरा कर आने वाले T20 विश्वकप 2024 मे एक अच्छी और चुनोती भरी टीम का प्रदर्शन कर पाए और उस सीरीज को जीतकर अपना नाम बनाकर T20 विश्वकप की ट्रॉफी को अपने नाम करने का होसला कायम कर भारत की एक मजबूत टीम बन पाए ।

पोस्ट से जुड़ी किसी भी प्रकार के जानकारी के लिए कान्टैक्ट कर सकते है।

Leave a comment