Oneplus 12: अफवाहों के आधार पर आई बड़ी खबर जाने क्या है इसकी विशेषता

Oneplus टेक्नॉल्जी के मामले में अपने द्वारा बनाए गए स्मार्टफोन में अलग अलग प्रकार के परिक्षण करता रहता है, और हर एक अवधि के अंतराल में स्मार्टफोन को लॉन्च करता रहता है और जो भारत में oneplus के यूजर है, उनमें भी इसके प्रति जो लगाव रहा है वो काबिल ऐ तारीफ है जैसे ही लोगो में oneplus 11 सीरीज का क्रेज खतम हुआ ही नहीं था, की कंपनी के सीईओ लाऊ पिट द्वारा सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट किया गया की 4दिसंबर को कंपनी की वर्षगाठ है ,और उसी दिन oneplus 12 सीरीज स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया जाएगा। कुछ समय से लोगो के बहुत सवाल रहे है की इस बार oneplus 12 सीरीज के साथ कंपनी इसमें क्या बदलाव करेगी और कौनसे नए फीचर को जोड़ सकती है।

Oneplus 12 ki Design

डिजाइन को लेके इसमें थोड़ी चर्चा का विषय रहा है की अपने आगामी फोन की डिजाइनों में बदलाव देखने को मिल सके, लेकिन ऐसा oneplus 12 के साथ शायद नहीं होने वाला है कंपनी इस समार्टफोन के डिजाइन में बहुत निम्न बदलाव कर सकती है जो की उसके प्रोसेसर और रैम को लेके हो सकता है।

सूत्रों से यह ज्ञात हुआ है की oneplus 12 का जो फ्रंट फेस है वो लगभग oneplus 11 के जैसा ही हो सकता है इसके अलावा इसके वॉल्यूम के बटन और पावर का बटन भी उसी की स्थिति में देखने को मिल सकता है बाकी कैमरे को लेके हो सकता है जो फ्रंट कैमरा का कटआउट बायी तरफ था उसे डिस्प्ले के ऊपरी भाग के केंद्र में कर सकती है और इसके पीछे के बैक पेनल को ग्लास पेनल में तब्दील कर सकती है और एक नए सफेद कलर के साथ इसे बाजार में ला सकती है। अफवाहों के अनुसार इसकी डिस्प्ले 6.7 या 6.8 इंच और 120 hz की रिफ्रेश रेट और एमोल्ड एलईडी डिस्प्ले हो सकती है और oneplus 11 के समान इसका भी 2K रेजोल्यूशन हो सकता है।

Oneplus 12 Storage And Chipset

2 वेरिएंट में इस फोन को लॉन्च करने की संभावना हो सकती है जिसमे 8GB RAM के साथ 128GB ka स्टोरेज शामिल कर सकते है या फिर 16GB RAM के साथ 256GB के स्टोरेज को शामिल किया जा सकता है , इसके अलावा oneplus 12 का इसका जो नया चिप है वो शायद बाकी पुराने फोन की तुलना में सबसे अधिक शतिशाली हो सकता है क्योंकि यह स्नैपड्रेगन 8 के 3 जेनरेशन के साथ सकता है।

Oneplus 12 Camera

कैमरा की बात की जाए तो Oneplus 12 का कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो सकता है जो की oneplus कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए अपने पहले फोल्ड में है क्योंकि जो oneplus मोबाइल की नंबर वाली सीरीज चली ही उनमें कैमरा का इतना ध्यान नहीं रखा गया था लेकिन अब कैमरे के बढ़ते हुए क्रेज को ध्यान में रखते हुए शायद यह कंपनी इस कार्य में सुधार लाने का प्रयास कर सकती है और अपने आगामी स्मार्टफोन में एक अच्छा कैमरा क्वालिटी देने की कोशिश कर सकती है।

Oneplus 12 Bettary

अगर बैटरी के संदर्भ में बात की जाए तो अनुमानित है 5400Mah हो सकती है इसके अलावा अंदाजा यह भी लगाया जा रहा ही की वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी हो सकती है और और 100W की वायर चार्जिंग कैपिसिटी इसमें कंपनी प्रदान कर सकती है।

Oneplus 12 Price And Launch Day

4 दिसंबर को यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो जाएगा लेकिन अभी भी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लॉन्च होने की तारीख के कोई पुख्ता सूत्र नही है लेकिन जल्द ही भारत में लॉन्च होने की आसंका है इसके अलावा इसके कीमत की बात करे तो जैसा की हमने बताया वायरलेस चार्जिंग की सुविधा के साथ अगर यह फोन लॉन्च होगा तो स्वाभाविक रूप से oneplus 11 के मुकाबले oneplus 12 की कीमत अधिक ज्यादा हो सकती है और अगर सामान्य फीचर के साथ और अन्य विशेषता के आधार पर यह बाजार में आता है तो इसकी कीमत oneplus 11 के लंपसंप या फिर थोड़ी सी ज्यादा हो सकती है लेकिन अभी तक इसकी कोई पक्की रिपोर्ट नहीं आई है तो इसकी कीमत का कोई भी रिवील नहीं हुआ है।

जैसे ही फोन लॉन्च होगा हम आप तक पूरी पूरी जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे।

आपके लिए कुछ पोस्ट है जो आपको पसंद आएगी।

क्या सूर्यकुमार यादव कर पाएंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ लीडरशिप

Leave a comment