Humane: द्वारा पहनने योग्य गैजेट Ai Pin को लॉन्च किया

आर्टफिशल इन्टेलिजन्स का इश्तेमाल करके एक ऐसी पहनने वाली डिवाइस बनाई है जो मोखिक रूप से AI से बातचीत करने के लिए डिजाइन किया गया है, इस डिवाइस मे स्क्रीन नहीं होती है इसलिए हम जो भी कमांड देंगे वो मोखिक रूप से होगी और इसे अपने शर्ट पे लगाकर हम उससे जिस प्रकार की जानकारी निकलवाना चाहते है वह हम AI Pin को मोखिक कमांड देकर उससे जानकारी प्राप्त कर सकते है, इसे हम संगीत सुनने या फिर उन अन्य भाषाओ का अनुवाद करवा सकते है, जिन भाषाओ का हमे ज्ञान नहीं होता है।

Ai Pin का OS और प्रोसेसर

यह कॉसमॉस नामक ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है इसलिए इस डिवाइस को यूजर को चलाने के लिए किसी भी प्रकार की Application की जरूरत नहीं होती है यह पूरी तरह से स्वतंत्र आर्टफिशल इन्टेलिजन्स डिवाइस है और यह हमे AI का मोखिक अनुभव प्राप्त करने का मौका देता है जो कितना फायदेमंद हो सकता है वह हम उपयोगकर्ताओ के अनुभव से ज्ञात कर पाएंगे। कुअल्कोमं AI इंजन के साथ स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ डेप्थ सेन्सर और मोशन सेन्सर और अल्ट्रावाइड आरजीबी कैमरा द्वारा संचालित है, इसका मोखिक रूप पर्सोनिक स्पीकर ध्वनि पर आधारित है और अगर आपको यह ध्वनि पसंद नहीं आती है तो आप इसे ब्लूटूथ के माध्यम से अपने हेड्फोन से जोड़ सकते है।

यह डिवाइस OpenAI और Microsoft की सांझेदारी से प्राप्त हुई है, इस डिवाइस को किसी भी प्रकार के स्मार्टफोन से पैर करने की जरूरत नहीं है, इस डिवाइस को उपयोगकर्ता से जोड़ने के लिए इसकी खुद की कानेक्टिविटी MVNO पर इसे अमेरिका मे लॉन्च किया जा रहा है, इसलिए इस को हम चालू या बंद रख सकते है, ऐसा नहीं है की यह हमेशा चालू रहेगा और हमारी हर प्रकार के कार्यों और बातों को सुनता रहेगा।

Ai Pin की कीमत और सब्स्क्रिप्शन

AI Pin की कीमत $699 है, जिसमे इसके साथ दो बैटरी बूस्टर, एक चार्ज केस, एक केबल, एक एडफटेर और एक चार्ज पेड भी शामिल है इसके अलावा इसके ह्यूमन सब्स्क्रिप्शन के लिए हर महीने $24 अलग से भरने पड़ेंगे जिसमे मे बहुत सारी सुविधाये भी शामिल है।

इसे अभी तक दूसरे देशों मे लॉन्च करने का कही भी जिक्र नहीं मिल है लेकिन इसे अमेरिका मे 16 नवंबर से ऑर्डर करने पर उपलब्ध कराया जा चुका है, हालकी इस डिवाइस पर कार्य कर रही टीम का कहना है की वह इस डिवाइस पर पिछले चार वर्षों से काम कर रहे तो और आखिरकर अब उसे उजागर कर दिया गया है है और उन्हे बहुत खुशी हो रही है।

Conclusion

जिन कार्यों को करने के लिए इस डिवाइस का निर्माण किया गया है वह कितनी उपयोगी हो सकती है क्यूंकी जो कार्य इस डिवाइस द्वारा किया जाएगा वह एक स्मार्टफोन के एक एप्प की मदद से भी किया जा सकता था लेकिन इस पूरी अलग उपकरण का निर्माण किया गया है तो हो सकता है आर्टफिशल इन्टेलिजन्स की दुनिया मे एक नया बदलाव हमे देखने को मिल सकता है या नहीं।

Related Post

ONEPLUS 12: अफवाहों के आधार पर आई बड़ी खबर जाने क्या है इसकी विशेषता 

Leave a comment