जॉनी डेप के रिप्लेसमेंट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ

लंबे समय से विवादो में चर्चित रहे हॉलीवुड के महान अभिनेता जॉनी डेप ने 1980 के दशक से अपनी करियर की शुरुआत की और फिर सफलता की सीडी पार करते रहे इन्होंने जब डिजनी वाल्ट कंपनी में Pirates of The Caribbean की सीरीज में काम करके हॉलीवुड में अपने जबरदस्त कलाकारी का तूफान ला दिया था और फिर वो सुर्खियों में रहने लगे थे।

जॉनी डेप के Pirates of The Caribbean के सीक्वल

  1. जॉनी डेप ने साल 2003 में Pirates of the Caribbean का पहला अध्याय The Curse of The Black Pearl में काम किया उसके जिसके डायरेक्टर Gore Verbinski थे और इसे 15 अगस्त 2003 में रिलीज किया था जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 65 करोड़ डॉलर था।
  2. उसके बाद 3 साल के अंतराल के बाद इसका दूसरा अध्याय Pirates of The Caribbean: Dead Man’s Chest को 24 जून 2006 में रिलीज किया गया था जिसका लागत बजट 22.5 करोड़ डॉलर था और इसने भी बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन पर धमाल मचा दिया था और 106 करोड़ डॉलर का कारोबार किया था।
  3. इस सिक्वल की बढ़ती क्रेज ने लोगो के दिलो में जॉनी डेप को बड़ा सुपरस्टार बना दिया और 1 साल बाद फिर से साल 2007 में इसका तीसरा अध्याय रिलीज किया Pirates of The Caribbean: At World’s End और इसकी लागत 30 करोड़ डॉलर की हुई और बॉक्स ऑफिस पर 96 करोड़ डॉलर की कमाई की।
  4. 4 साल के लंबे इंतजार के बाद लोगो को इसका चौथा अध्याय Pirats of The Caribbean: On Stranger Tides देखने को मिला जो 7 मई 2011 को रिलीज हुई थी और इसके डायरेक्टर Rob Marshall थे और इसकी कमाई 104 करोड़ डॉलर हुई थी।
  5. चौथे अध्याय के बाद 6 साल के बहुत लंबे समय के बाद इस सिक्वल का पांचवा अध्याय Pirates of The Caribbean: Dead Men Tell No Tales आया और जिसे डायरेक्ट किया था joachim Ronning और Espen Sandberg ने और इसकी रिलीज 26 मई 2017 को हुई थी और जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 79 करोड़ डॉलर का हुआ था।

जॉनी डेप किस विवाद को लेके चर्चा मे रहे

इन 5 फिल्मों ने जॉनी डेप के कैरियर को आसमान में पहुंचा दिया था और इनकी कलाकारी और अदा ने लोगो के दिलो पे राज किया था लेकिन अब लगातार 6 साल बीत चुके है लेकिन अभी तक इसके किसी सिक्वल के 6 अध्याय को देखने नही मिला है अब ऐसा क्यों हुआ ये जानते है।वैसे तो जॉनी डेप ने 2 शादियां की थी और फिलहाल वर्तमान में दोनो से उनका तलाक हो चुका है लेकिन उनकी दूसरी शादी को लेके जॉनी डेप बड़े विवादो में चर्चा का विषय बने रहे है क्योंकि उनकी पत्नी एम्बर हार्ड जो की एक कलाकार है और इन्होंने जैसन मोमोआ के साथ एक्वामेन मे काम किया है उन्होंने 2015 में उनसे शादी की और 2016 में तलाक की अर्जी दी और उन पर “पत्नी को पीटने” का आरोप लगाया और सामने से जॉनी डेप ने भी मानहानि का मुकदमा एम्बर हार्ड पर लगा दिया था लेकिन लंदन के उच्च न्यायालय में जॉनी डेप ये मुकदमा हार गए थे। और इसी विवाद के चलते जॉनी डेप को हॉलीवुड से बाहर कर दिया गया है, और उनके जो फैंस है वो बेशक उन्हें फिर से Pirates of The Caribbean के छठे अध्याय में देखना चाहते है लेकिन अभिनेता जॉनी डेप को लेके अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

जॉनी डेप का रिप्लेसमेंट

Pirates of The Caribbean 6 के निर्माता जेरी ब्रकहीमर ने कहा है की इस 6 अध्याय पर काम कर रहे है उन्होंने ये भी कहा है की वो फिर से जॉनी डेप के साथ करना पसंद करेंगे लेकिन इस बात का कोई पुख्ता सबूत नहीं है और ये भी नहीं पता की इस बार कप्तान जेक स्पैरो की जगह जॉनी डेप ही लेंगे या फिर किसी नए व्यक्ति को दिखाया जाएगा।

Leave a comment